Palm Tree
Palm Tree

पोषण से भरपूर Root Vegetables सर्दियों की सबसे अच्छी दोस्त हैं।

गार्डनिंग करने वाले लोग विशेषकर सर्दियों में इन सब्जियों को उगाते हैं।

चुकंदर

मूली

गाजर

कंद वाली सब्जियों को उगाने के लिए अच्छी धूप और बड़े गमले की जरूरत होती है। आजकल बाजार में Root Vegetables के लिए खास ग्रो बैग्स भी उपलब्ध हैं

जिसमें आपको पूरी मिट्टी निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। नीचे के भाग में एक चेन से आप जड़ों का विकास देख सकते हैं और इन्हें निकाल सकते हैं।

Palm Leaf
Green Leaf

चलिए जानें किन कंद वाली सब्जियों उगाना है सबसे आसान

मूली

आप किसी चौड़े और बड़े टब में भी मूली उगा सकते हैं। इसके लिए 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट या घर में बनी कम्पोस्ट और नीम की खली का उपयोग करें।

गाजर

गाजर के बीज लगाने से पहले मिट्टी को नरम कर लें, गाजर का गमला जितना बड़ा होगा गाजर उतनी ही लम्बी और अच्छी होगी। नियमित रूप से रोज पानी दें और महीने में एक बार वर्मीकम्पोस्ट दें। तक़रीबन तीन महीने में आप गमले से गाजर ले सकते हैं।

प्याज

इसके लिए आप एक छह इंच का गमला लें। प्याज के बीज 10 से 21 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं। बीज से इसके पौधे बनने में आमतौर पर 50 से 75 दिन लगते हैं।

चुकंदर

इसके बीज भी किसी नर्सरी में आराम से मिल जाते हैं। आप चाहें सीधे बाजार से चुकंदर  के बीज खरीदकर ला सकते हैं।

शलजम

नवंबर के महीने में आप शलजम लगा सकते हैं। इसका तरीका बहुत ही आसान है। पॉटिंग मिक्स के लिए आप मिट्टी में कोकोपीट, रेत, खाद और सरसोंखली आदि भी मिला सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप चाहें तो बिना ट्रांसप्लांट करे भी एक ही गमले में दो-तीन शलजम सीधा उगा सकते हैं।

यहां पढ़ें पूरा तरीका विस्तार से