अपने घर के साथ-साथ पूरे मोहल्ले के प्लास्टिक वेस्ट को नया रूप देककर, कमाल की खूबसूरती फैलाई है कोलकाता के पार्थसारथी गागुंली ने।

कोलकाता के पार्थसारथी गागुंली को बचपन से ही कला और पर्यावरण से काफी लगाव था।  

Floral Separator

लेकिन नौकरी में बिजी होने के कारण वह कभी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाते थे।

Floral Separator

साल 2016 में रिटायर होने के बाद उन्होंने, अपना शौक़ पूरा करने का फैसला किया।

Floral Separator

उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके, पूरे मोहल्ले के प्लास्टिक वेस्ट को एक नया रूप दे दिया।  

Floral Separator

वह प्लास्टिक के खाली डिब्बों को काटकर अलग-अलग प्रतिमाएं बनाते हैं।

Floral Separator

इन्हीं खाली डिब्बों में उन्होंने 1000 से ज़्यादा पौधे अपने मोहल्ले में उगाए हैं।

Floral Separator

आप भी देखें, इस खूबसूरत रंग-बिरंगे गार्डन को।