पुणे की रहनेवाली स्मिता पासलकर पिछले छह सालों से ऐसा क्या कर रही हैं कि उनके घर में सैंकड़ों पक्षी हर दिन आते हैं!

उनके अपार्टमेंट की बालकनी में हर दिन एक या दो नहीं, बल्कि हज़ारों पक्षी आते हैं। 

Palm Leaf
Green Leaf

इसमें 40-50 तोते, सनबर्ड, गिलहरी,  चिड़ियाँ, वीवर्स जैसी कई बर्ड्स शामिल हैं।

स्मिता ने इन सभी पक्षियों के लिए यहाँ बर्ड फीडर्स तो लगाएं ही हैं,  साथ में इनके लिए प्राकृतिक माहौल बनाने के लिए ढेरों पौधे भी उगाएं हैं।

स्मिता पुणे के चंदन नगर की रहनेवाली हैं। उनके घर में बड़ा गार्डन है, जहाँ उनके पिता गार्डनिंग किया करते थे।

अपने घर पर पक्षियों के लिए विशेष आशियाना बनाने का काम उन्होंने छह साल पहले शुरू किया था, जब वह यहाँ रहने आई थीं।

कर्वे नगर के जिस घर में वह अभी रहती हैं, वहाँ उन्होंने अपनी बालकनी में कुछ पौधे लगाने से शुरुआत की। धीरे-धीरे यहाँ कुछ चिड़ियाँ आने लगीं।

जिसके बाद चिड़ियों की संख्या में इजाफ़ा होने लगा। स्मिता ने देखा कि अब तीन-चार तोते भी आने लगे हैं,

उन्होंने विशेषकर तोतों के लिए फीडर बनाकर दाना रखना शुरू किया।

वह इन पक्षियों के लिए सूरजमुखी के बीज, चावल,  मूंगफली वग़ैरह स्टोर करके रखती हैं, ताकि एक दिन भी पक्षियों को दाना देने में चूक न हो।

कई लोग उनके घर विशेष रूप से इन पक्षियों से मिलने के लिए आते हैं। स्मिता कहती हैं कि उनकी बिल्डिंग में कई और लोगों ने भी बर्ड फीडर्स रखना शुरू कर दिया है।

Palm Leaf

स्मिता बेहद खुश हैं कि आज उनका शौक़ लोगों को एक नेक संदेश देने का काम कर रहा है। इसी बहाने पक्षियों के संरक्षण के लिए लोग जागरूक भी हो रहे हैं।