IAS दिव्या मित्तल ने IIT-MIT और UPSC में पाई सफलता, उम्मीदवारों के लिए शेयर किए टिप्स

Cream Section Separator

6 घंटे के लिए इंटरनेट से बनाएं दूरी IAS दिव्या मित्तल हर दिन कम कम से कम 6 घंटे के लिए इंटरनेट को ब्लॉक करने के लिए ब्लैकआउट जैसे ऐप्स का यूज़ करने का सुझाव देती है। वह कहती हैं, ''इंटरनेट पर खर्च होने वाले समय को आप पढ़ाई में लगा सकते हैं।"

Red Section Separator

फोन से बनाएं दूरी "पढ़ाई के दौरान स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके अपने से दूर रखना चाहिए। आप इसे लॉक करके माता-पिता/दोस्त के पास भी रख सकते हैं।"

सुबह पढ़ने का शेड्यूल बनाएं "सुबह जल्दी उठने के लिए अलार्म को अपने से थोड़ा दूर और तेज़ आवाज़ में रखकर सेट कर दें। इसके बाद बहुत ज़्यादा संभावना है कि एक बार जब आप अलार्म बंद करने के लिए बिस्तर से उठेंगे, तो आप फिर से बजाए पढ़ने का मन बना लें।"

मोबाइल के इस्तेमाल को सीम‍ित करें "लोग तमाम तरह के मोबाइल ऐप में समय बर्बाद करते हैं, इस समय की वे कोई गणना नहीं रखते हैं। मोबाइल के उपयोग को कम करने के लिए हर हफ्ते फोन के इस्तेमाल और ऐप्स पर बिताए गए समय पर नज़र रखनी चाहिए।"

Chat Box

छोटे-छोटे सत्र में करें तैयारी IAS दिव्या मित्तल ने 15 मिनट के ब्रेक के साथ 90 से 120 मिनट तक चलने वाले छोटे सत्र में तैयारी की। जिससे उन्हें हर टॉपिक को समझने में मदद मिली।