Red Section Separator

कपिल शर्मा शो पर पहुंचे स्टूडेंट्स के फेवरेट खान सर

Cream Section Separator

इस हफ्ते, द कपिल शर्मा शो में एक नहीं, बल्कि जाने-माने कई मोटिवेशनल स्पीकर्स नज़र आए। इन मेहमानों में पटना के मशहूर खान सर भी शामिल हुए।

Red Section Separator

अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो खान सर की कई मज़ेदार वायरल वीडियोज़ देखी होंगी, यह अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर हैं।

White Line

'भारत में किसी भी बच्चे की सफलता में पैसा बाधा नहीं बनने देंगे', इसी संकल्प के साथ खान सर अपने छात्रों को पढ़ाते हैं।

कपिल के शो पर उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानियां बताईं कि कैसे बच्चे दूसरे के घर बर्तन धोकर और नदी किनारे बालू इकट्ठा कर भी देश की सबसे कठिन परीक्षा, UPSC निकालने का जज़्बा रखते हैं।

ऐसे कई बच्चों को खान सर लाखों रुपयों के बजाए कम से कम फ़ीस में UPSC की तैयारी कराते हैं।

उनके किस्से सुनकर लोग हैरान रह गए और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी भावुक हो उठे।

1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्‍मे खान सर को बचपन से ही पढ़ने-पढ़ाने का शौक़ था। खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से भूगोल विषय से मास्टर्स किया है।

उनकी सफलता के पीछे उनका सरल स्वभाव और कड़ी मेहनत है। कुछ साल पहले पटना में उन्होंने अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था, लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया और सब कुछ बंद हो गया।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2019 में Youtube पर Khan Gs Research Centre नाम से चैनल खोला; आज उनके करीब 2 करोड़ फॉलोवर्स हैं।