पहले ही प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास करने वाली ईशा दुहन से लें तैयारी के टिप्स

Brush Stroke

बचपन से ही IAS बनने का सपना देखती थीं ईशा दुहन

जानें तैयारी में किन बातों का ध्यान देकर उन्होंने पहले प्रयास में ही पास की UPSC परीक्षा।

रिविज़न जरूर करें,  उनका कहना है कि एक चीज़ को तीन बार पढ़ें।

1

न्यूज़ पेपर रोज़ पढ़ें, हर दिन तीन पेपर पढ़ने की कोशिश करें। 

2

  स्ट्रेस फ्री रहें,- हफ्ते भर पढ़ने के बाद वीकेंड में एक दिन बाहर घूमने ज़रूर जाएं।

3

सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ें-  ईशा दुहन उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि वह तैयारी करने के लिए सोर्स को तय कर लें। 

4

उम्मीदवारों को आईएएस ईशा की एक और सलाह यह है कि वह पिछले साल के प्रश्न पत्र ज़रूर देखें, जिससे वे पेपर पैटर्न को समझ सकेंगे।

5