क्रिसमस और नए साल की खुशियों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो सड़क के किनारे ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं।
ऐसे में अगर हम सब मिलकर कोशिश करें, तो ज़रूरतमंदों तक खुशियां पहुंचा सकते हैं और उनके जीवन को थोड़ा आसान बना सकते हैं।
इसीलिए हमने गाज़ियाबाद की एक ऐसी संस्था से जुड़ने का सोचा, जो आपकी मदद से बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।
‘उद्देश्य’ नाम की यह संस्था बस्ती में रहनेवाले कई बच्चों की तमाम ज़रूरतों का ध्यान रखती है और ठण्ड के समय इन तक कम्बल और स्वेटर भी पहुंचाती है।
इन्हीं कोशिशों में इस साल ‘द बेटर इंडिया’ ने उनका साथ देने का फैसला किया है।
इन्हीं कोशिशों में इस साल ‘द बेटर इंडिया’ ने उनका साथ देने का फैसला किया है।
लगभग 12 साल पहले गाज़ियाबाद के KIET के कुछ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने 4-5 बच्चों को पढ़ाने से यह शुरुआत की थी।
आज वही छोटा सा ग्रुप, एक संस्था बन चुका है, जिसके ज़रिए स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाया जाता है और क्लॉथ डोनेशन ड्राइव जैसी कोशिशों से उनकी बेसिक ज़रूरतों को भी पूरा किया जाता है।
पिछले साल टीम ने गाज़ियाबाद और NCR में 1000 से ज़्यादा लोगों को कंबल, चप्पल, कपड़े और स्वेटर बांटे थे।
इस साल द बेटर इंडिया और ‘उद्देश्य’ की कोशिश है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी इस मुहिम के ज़रिए मदद और खुशियां पहुंचा सकें।