Party Text

विदेश में भी हिट हैं ये देसी डॉल्स

बिंदी, साड़ी और पारंपरिक गहने पहने इन देसी डॉल्स को विदेशों तक पहुंचाकर, दिव्या ने घर से खड़ा किया बिज़नेस

पेशे से टीचर दिव्या और उनके पति दोनों की नौकरी कोविड के दौरान चली गई थी।

पेशे से टीचर दिव्या और उनके पति दोनों की नौकरी कोविड के दौरान चली गई थी।

दिव्या ने उस मुश्किल भरे दौर में हिम्मत हारने के बजाय एक कोशिश करने का फैसला किया और अपने शौक़ को ही अपना काम बना लिया।

दिव्या ने उस मुश्किल भरे दौर में हिम्मत हारने के बजाय एक कोशिश करने का फैसला किया और अपने शौक़ को ही अपना काम बना लिया।

इस बिज़नेस का आईडिया उन्हें तब आया जब उन्होंने अपनी बेटी की बार्बी को बिल्कुल ट्रेडिशनल तरीके से सजाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।

इस बिज़नेस का आईडिया उन्हें तब आया जब उन्होंने अपनी बेटी की बार्बी को बिल्कुल ट्रेडिशनल तरीके से सजाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।

इस पोस्ट को देखकर उन्हें किसी ने ऐसी ही 20 और डॉल्स बनाने का ऑर्डर दे दिया।

इस पोस्ट को देखकर उन्हें किसी ने ऐसी ही 20 और डॉल्स बनाने का ऑर्डर दे दिया।

दिव्या ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और जी-जान से इस पहले ऑर्डर को पूरा करके 7000 का प्रॉफिट कमाया।

दिव्या ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और जी-जान से इस पहले ऑर्डर को पूरा करके 7000 का प्रॉफिट कमाया।

इस कामयाबी ने उन्हें यकीन दिला दिया कि अपने हुनर को भी काम बनाया जा सकता है।

बस फिर क्या था…उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए Lalitha Dolls नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत कर दी।

बस फिर क्या था…उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए Lalitha Dolls नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत कर दी।

उन्हें अमेरिका, मलेशिया, कनाडा और कोरिया सहित कई देशों से नियमित रूप से ढेरों ऑर्डर्स मिलते हैं।

आज अपने इस काम के ज़रिए दिव्या पांच और महिलाओं को भी रोजगार दे पा रही हैं।

Subfocus

10/12