इन व्यंजनों के लिए फेमस है अयोध्या,
जा रहे हैं तो स्वाद लेना न भूलें
इन व्यंजनों के लिए फेमस है
अयोध्या
,
जा रहे हैं तो
स्वाद लेना न भूलें
मक्खन मलाई
का जरूर लें स्वाद
अयोध्या के मशहूर
लड्डू
मन को खुश कर देगी
आलू टिक्की चाट
अयोध्या की
रबड़ी
अगर नहीं चखी तो क्या चखा!
लिट्टी चोखा
है शहर का स्वादिष्ट स्नैक
चखना ना भूलें अयोध्या की
मीठी
गुजिया
मसालेदार और स्वादिष्ट
तेहरी
नहीं कर सकते मिस!
स्वादिष्ट
पेड़े
के लिए भी जाना जाता है आयोध्या
अयोध्या की
दाल कचौरी
भी है बहुत ही खास
देखें अगली वीडियो स्टोरी:-
लक्षद्वीप की इन 5 खूबसूरत जगहों को देखकर थम जाएंगी आंखें
Cream Section Separator