डॉ. रेनू राज, एक डॉक्टर जिन्होंने फुल टाइम जॉब करते हुए यूपीएससी सीएसई में टॉप किया और आईएएस अधिकारी बनींं।

वह एक हाउस सर्जन के तौर पर काम रही थीं, लेकिन समाज में बदलाव लाने के लिए उन्होंने IAS ऑफिसर बनने का फैसला किया।

उन्होंने साल 2014 में UPSC की परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया।

डॉ. रेनू ने फुल टाइम जॉब करते हुए, यह कमाल कैसे किया इसे लेकर कुछ टिप्स शेयर किएः

अंग्रेजी में मजबूत पकड़, लिखने के साथ-साथ, इंटरव्यू के दौरान विचारों को आसानी से रखने में मदद करती है।

1.

लेकिन याद रखें, बहुत से उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने परीक्षा पास कर, अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी इंटरव्यू दिया और सफल भी हुए।

2.

तैयारी की शुरुआत अखबार और पत्रिकाएं पढ़ने से करें और फिर सिलेबस के आधार पर पढ़ाई करें।

3.

आप कितनी देर पढ़ते हैं, वह मैटर नहीं करता, आप कितने अच्छे से पढ़ते हैं, वह मायने रखता है।

4.

पढ़ाई के दौरान फोकस्ड और फ्रेश रहने के रहने के लिए ज़रूरी है कि बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेते रहें।

5.

वह यह भी सलाह देती हैं कि उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में पढ़ी गई चीज़ों को भी एक बार ब्रश अप कर लेना चाहिए।

6.

इंटरव्यू की तैयारी करते समय, अपने बारे में पूरी जानकारी रखें, जैसे- आप कहां से हैं, वहां की भाषा, संस्कृति और उस जगह की खसियत।

7.

हर चीज़ पर अपनी राय बनाना और उसे नम्रता से कहना सीखें। इसके लिए मॉक इंटरव्यूज़ में भाग लेना मददगार साबित हो सकता है।

8.

तैयारी के दौरान अगर किसी कॉन्सेप्ट पर अटक जाएं या समझ ना आए, तो परेशान न हों, खुद को थोड़ा समय दें, क्लेरिटी आ जाएगी।

9.

एक शेड्यूल बनाएं और उसके हिसाब से ही चलें। ध्यान रखें शेड्यूल प्रैक्टिकल और पालन कर सकने योग्य हो, इसे बहुत जटिल न बनाएं।

10.

11.

अपनी कमज़ोरियों और ताकत को पहचानें। इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी।

पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करें और मॉक इंटरव्यूज़ के विडियो देखें और भाग भी लें, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।

12.