UPSC CSE इंटरव्यू में कैसे हासिल करें सफलता, जानें IAS अपाला मिश्रा से।
हैदराबाद की डेंटिस्ट डॉ. अपाला मिश्रा ने अपने तीसरे प्रयास में AIR 9 हासिल कर UPSC CSE में सफलता हासिल की।
दो बार प्रीलिम्स में असफल होने से लेकर देश में बेहतरीन रैंक हासिल करने तक, डॉ. अपाला का सफर काफी शानदार रहा।
उन्होंने कैसे हासिल की सफलता, इससे जुड़े कुछ टिप्स साझा किए हैं।
इंटरव्यू सिर्फ एक पर्सनैलिटी टेस्ट नहीं होता।
1.
"यह सोचना बिल्कुल गलत है कि इंटरव्यू के लिए तैयारी की ज़रूरत नहीं होती, यह तो सिर्फ पर्सनैलिटी टेस्ट है। सच तो यह कि इंटरव्यू के लिए भी उतनी ही तैयारी करनी पड़ती है, जितनी प्रीलिम्स और मेंस के लिए।"
2.
अपना डिटेल्ड ऐप्लिकेशन फॉर्म ध्यान से भरें।
आप अपने DAF में ऐसी कोई भी उपलब्धि या हॉबी न लिखें, जिसे आप एक्सप्लेन न कर सकें।
हर तरह के सवाल के लिए रहें तैयार।
3
अपाला ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई थी। उनसे पूछा गया कि यह पेंटिग किस क्षेत्र की है, साथ ही इसके कलाकारों और कॉस्ट के बारे में भी पूछा गया।
अपने बारे में अच्छी जानकारी रखें।
4.
अपने नाम का मतलब, आप जिस राज्य, जिस शहर से हैं उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। अगर आपके शहर या राज्य में कोई अनोखा कल्चर या त्यौहार है, तो उसके बारे में भी अच्छे से जान लें।