UPSC की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स इतिहास विषय के सिलेबस और मोटी-मोटी किताबें देखते ही अक्सर घबरा जाते हैं। वहीं कइयों को यह विषय बोरिंग लगता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो IAS जागृति अवस्थी ने साझा किए हैं कुछ टिप्सः
1.
अपने सब्जेक्ट मैटर को समझें। पिछले पेपरों का विश्लेषण करें। समझें कि पेपर किस तरह का आता है।
2.
मान लिजिए आपकी इतिहास की किताब 80 पन्ने की है, तो सबसे पहले तय किजिए कि इसे 30 या 60 दिन में खत्म करना है।
डेली 2-3 घंटे का समय निकालिए और रोज़ 30-30 या फिर 15-15 पेज पढ़ना शुरु किजिए।
3.
नियत और लगातार प्रयास करने होंगे। UPSC की तैयारी समय ले लेती है। तैयारी के दौरान, आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लेकिन आप पूरी लगन और उत्साह के साथ तैयारी करते रहें।
4.
प्रैक्टिस करते रहें, तभी आपको पता लगेगा कि आपकी तैयारी का स्तर क्या है, आपकी कमियां क्या हैं? यह जानकर ही आप उन कमियों को दूर कर सकते हैं।
5.
खुद पर भरोसा रखें। उतार चढ़ाव आएंगे। आपको कभी लगेगा कि आपसे नहीं हो पा रहा है। लेकिन आपको खुद पर 100 फीसदी विश्वास रखना है। आप ज़रूर सफल होंगे।