IAS दिव्या मित्तल ने बताया कि नौकरी के साथ कैसे करें UPSC की तैयारी!

1.

सुबह जल्दी जगें

IAS दिव्या ने बताया, "अगर आप पहले से कहीं जॉब करते हुए तैयारी कर रहे हैं, तो भी सुबह 5 बजे जगें, 5 बजे से कम से कम 8 बजे तक पढ़ाई करें। रोज़ 4-5 घंटे पढ़ें और वीकेंड पर 11 से 12 घंटे।

02

काम से मिले ब्रेक को सदुपयोग करें।

ऑफिस ब्रेक्स के समय अखबार और करंट अफेयर्स पढ़ें।  आप जहां काम करते हैं उसके आस-पास ही रहें, इससे आपका समय बचेगा। ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और उस दौरान भी पढें या फिर ऑडियो या वीडियो देखें-सुनें।

03

सोर्सेज़

पढ़ाई के सोर्सेज़ बढ़ाने से अच्छा है कि सीमित सोर्स की मदद से ही गहराई से पढ़ाई करके तैयारी करें।

4.  नोट्स खरीद लें

आपके पास समय कम है, ऐसे में नोट्स बनाने से अच्छा है कि खरीद लें। एक्स्ट्रा काम करने के बजाय स्मार्ट वर्क करें और पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें।

5.  छुट्टियां प्लान करें

जब परीक्षा पास आ जाए तब छुट्टी लें और प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद एक लंबा ब्रेक लें। अपनी छुट्टियों को आप प्रारंभिक परीक्षा से दो हफ्ते पहले और मेन्स से एक महीना पहले तक के बीच बांट लें।

6.

स्ट्रेस को मैनेज करें

ऑफिस की परेशानियों को ऑफिस में छोड़ दें, ज्यादा स्ट्रेस न लें।

7.

समय बचाकर रखें

परीक्षा हो जाने तक दोस्तों के साथ बाहर जाना, घूमना-फिरना कम करें। किसी के दबाव के कारण अपना ध्यान न भटकने दें।

8.

नकारात्मकता से बचें

अगर कोई कहता है कि आप नहीं कर पाएंगे, तो निराश मत हों। ऐसे लोगों को करके दिखाइए और ऐसे लोगों से दूर रहें, उन लोगों से बात करें, जो सकारात्मक सोच रखते हैं।

9.

इसे ऑप्शन न समझें

यह मत सोचें कि नहीं क्लियर हुआ तो क्या, एक जॉब तो है ही। ऐसा करके सफलता नहीं मिलेगी, इस परीक्षा को प्राथमिकता दें, जैसे ये ही आपकी पहली नौकरी होगी।