Palm Tree
Palm Tree

Solo Travel Tips: अकेले घूमने जा रहे हैं, तो जान लें ये ज़रूरी बातें

Solo Travel के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। आप भी सफर पर अकेले निकले हैं, तो जान लें और टेंशन फ्री होकर घूमें!

करें पूरी रिसर्च

किसी भी नई जगह पर जाने से पहले उसके बारे में सही से रिसर्च कर लें। ऐसा करने से आपको किस होटल में रुकना है और किन जगहों पर घूमना है, सब पहले से पता होगा।

Palm Leaf
Green Leaf

कम सामान लेकर चलें 

एक भारी सूटकेस की जगह दो हल्के बैग लेना ज़्यादा अच्छा रहता है। सामान इतना ही रखें, जो आप खुद अपने आप ही उठा सकें।

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ

डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत आपको हर जगह पड़ेगी। आप ओरिजनल कॉपी के साथ इनकी फोटोकॉपी भी करवा कर रख लें, तो बेहतर होगा।

ये सामान ज़रूर रखें साथ

ध्यान रखें सोलो ट्रिप के दौरान टॉर्च, मोमबत्ती, माचिस, मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम या अगरबत्ती, ताला व चेन वगैरह ज़रूर रखें। यह छोटे सामान काफ़ी काम के होते हैं।

सेफ्टी लॉक है ज़रूरी

होटल में रूम लेने के बाद अंदर कमरे में भी सतर्क रहें। होटल के कमरे में हमेशा अंदर से सेफ्टी लॉक लगाकर रखें। बिना पूछे दरवाज़ा न खोलें। बाहर जाते समय अपने सामान में ताला लगाकर जाएं।

लिफ्ट कतई न लें

सफर के दौरान अनजान शहर में किसी से भी लिफ्ट न लें और ज़रूरत पड़ने पर टैक्सी का या पब्लिक साधन जैसे बस, मेट्रो का इस्तेमाल करें।

Palm Leaf
Green Leaf

किसी परिचित का पता रखें

अगर उस जगह पर या आस-पास कोई मित्र या परिचित रहता है, तो उनके फोन नंबर और घर का पता ज़रूर रखें। बहुत ज़रूरी होने पर उनसे सहायता ज़रूर लें।

फैमिली से शेयर करें अपनी लोकेशन

अपनी लोकेशन फैमिली  के साथ शेयर करते रहें और मैप्स व जीपीएस का इस्तेमाल करें।