एक बेड तीन काम! कनुभाई का बनाया ‘3-in-1 बेड’ है बड़े काम की चीज़
गुजरात के कनुभाई करकर, बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अपने दिमाग का बेहतरीन इस्तेमाल करके, उन्होंने घर बैठे कई आविष्कार किए हैं।
जूनागढ़ (गुजरात) के रहने वाले कनुभाई करकर के मन में हमेशा एक ही विचार रहता है कि कैसे किसी काम को और आसान बनाया जाए।
“ये सारे आविष्कार मेरी माइंड एक्सरसाइज़ की देन हैं। मैं कोशिश करता हूं कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करके दूसरों की मदद कर सकूं।" - कनुभाई
कनुभाई का सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट है, ‘थ्री इन वन बेड’।
फ्लैट में रहने वाले लोगों, पेइंग गेस्ट या हॉस्टल चलाने वाले लोगों के लिए यह इनोवेशन बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
खटिये की तरह बना यह बेड ‘सोफा कम बेड’ की तर्ज़ पर बना है। उन्होंने एक के अंदर एक करके तीन खटिया साथ में रखी हैं।
इन तीनों खटियों को एक दूसरे के अंदर रखा गया है, इसलिए आकार में तीनों अलग हैं।
एक आसान स्टैंड की मदद से इन तीनों खटियों की ऊंचाई को समान बनाया जा सकता है। जिसके बाद यह किंग साइज बेड के रूप में बदल जाता है।
खटिये में मच्छरदानी के लिए स्टैंड लगा है। वहीं इसके पायों पर नीचे व्हील्स लगे हुए हैं।
यह आज के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इस बेड की कीमत 3,500 रुपये है।
‘थ्री इन वन बेड’ के अलावा, कनुभाई ने तीस हजार रुपये में एक ऐसी एक्सरसाइज़ मशीन बनाई है, जिसमें 25 से 30 लोग एक साथ व्यायाम कर सकते हैं।
300 से अधिक इनोवेशन कर चुके कनुभाई, अब तक लगभग 40 रिसर्च पेपर भी लिख चुके हैं। उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपने इनोवेशन के बारे में बात करते हैं।