मुन्नार, केरलकेरल राज्य में स्थित मुन्नार देश के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। हर तरफ हरियाली, चाय के बागान, शांत वातावरण .. अगस्त में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
लोनावाला, महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में स्थित लोनावाला में रिमझिम गिरती बारिश और बादलों को छूते पहाड़ एक अलग की सुकून देते है। अगस्त के महीने में यहाँ लोनावाला झील, पावना झील, राजमाची पॉइंट और टाइगर पॉइंट जैसी जगहों की खूबसूरती देखने वाली है।
जयपुर, राजस्थानराजस्थान की राजधानी जयपुर में अगस्त में कम गर्मी होती है। इस दौरान यहां आसानी से घूमा जा सकता है। अगर आपको किले, महल, ऐतिहासिक धरोहरों को देखना और उनके बारे में जानना पसंद है, तो जयपुर अच्छा ऑप्शन है।
कोडाइकनाल, तमिलनाडुतमिलनाडु राज्य में स्थित कोडाइकनाल अगस्त में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां बादलों से ढकी पहाड़ियां, झरने, धुंध से ढकी हुई चट्टानें देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
ऊटी, तमिलनाडु
तमिलनाडु में नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा ऊटी देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, खासकर अगस्त के महीने में! यहां की खूबसूरती को देखकर अपने आप ही समझ आ जाता है कि यह जगह पहाड़ों की रानी क्यों कहलाती है। मानसून के मौसम में यहां का वातावरण सुखदायक लगने लगता है।
गोवा
अगर आपको लगता है कि गोवा सिर्फ गर्मियों में ही घूमने की जगह है, तो आप गलत हैं, क्योंकि गोवा अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। बारिश में आप यहाँ की कई ऑफ़बीट जगहों को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
मावलिननांग, मेघालय
शिलांग से लगभग 90 किमी दूर स्थित यह छोटा सा गाँव है, जिसे ‘गॉड्स ओन गार्डन’ के नाम से भी जाना जाता है। अगस्त में घूमने के लिए भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में मावलिननांग को पसंद किये जाने की मुख्य वजह है इसकी स्वच्छता और प्राकृतिक सुन्दरता।
मालशेज, महाराष्ट्र
07
महाराष्ट्र के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक मालशेज़ घाट एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए अगस्त में घूमने के लिए बेहद खास जगह है। यह विशेष रूप से पिंक फ्लेमिंगो के लिए जाना जाता है जो अगस्त और सितंबर के दौरान यहां से पलायन करते हैं।