KBC के ज़रिए बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ा रहे हैं सुभाष सर
ओडिशा के कुधरेनपाली गांव के टीचर सुभाष चंद्र साहू अमिताभ बच्चन बनकर बच्चों के साथ खेलते हैं KBC ताकि बच्चे खेल-खेल में अपनी General Knowledge को बढ़ा सकें।
बच्चों को पढ़ना या नई चीजें सीखना बोझ न लगे इसके लिए सुभाष चंद्र साहू हमेशा नई-नई तकनीक आज़माते रहते हैं।
इस बार तो उनका तरीका कुछ ज्यादा ही खास है।
सुभाष सर हर शनिवार को फ्रीपीरियड में बच्चों के लिए20 प्रश्न तैयार करके लाते हैं।
जो बच्चा इन सभी सवालों का सही जवाब देता है, उसे वह अपनी पॉकेट से 100 रुपये ईनाम देते हैं।
वहीं सिर्फ तीन सही जवाब देनेवाले बच्चे को 15 रुपयेइनाम के तौर पर मिलते हैं।
पिछले एक साल में उनके इस प्रयास के ज़रिए, बच्चों में भी सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि काफी बढ़ गई है।
सिर्फ सामान्य ज्ञान ही नहीं गणित जैसा मुश्किल विषय पढ़ानेके लिए भी सुभाष सर एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके लेकरआते हैं।
फिर चाहे वह स्कूल प्रांगण में उनका बनाया Fun And Learn Park हो या चित्रों के ज़रिए विज्ञान सिखाना।
सच, देश में हर शिक्षक सुभाष सर जैसा हो तो निश्चित ही इस देश का भविष्य उज्जवल होगा।