1500 किमी का EV रोड ट्रिप और खर्च हुए सिर्फ 700 रुपये

जयपुर के आकाश ने अपनी पत्नी कौशल के साथ टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल से, जयपुर से लोंगेवाला तक 1500 किमी का सफ़र मात्र 700 रूपये में तय किया।

2020 के क्रिसमस की सुबह इस दंपति ने जयपुर से लोंगेवाला की लगभग 1500 किमी की राउंड ट्रिप की शुरूआत की।

अगर आकाश ने यह यात्रा किसी भी IC-Engine वाली गाड़ी से तय की होती, जिनका औसत माइलेज 15 किमी प्रति लीटर होता है। तब उन्हें पेट्रोल पर ही लगभग 9,000 रुपये खर्च करने पड़ते।

आकाश जिस  इलेक्ट्रिक वाहन से यात्रा कर रहे थे, उसमें 312 किमी की प्रीमियम बैटरी रेंज है।

आकाश ने अपनी गाड़ी को चार्ज करने के लिए एक ‘एक्सटेंशन केबल’ बनाई और इसे बिजली के मीटर (इलेक्ट्रोमीटर) से जोड़ दिया ताकि वह खपत की गई बिजली को माप सके। ट्रिप के दौरान, उन्होंने एक अर्थिंग किट भी लिया, क्योंकि बहुत सारे होटलों में अर्थिंग की व्यवस्था नहीं होती।

रात में रुकने वाली जगह में, उन्होंने अपनी कार को 10 से 11 घंटे तक अच्छे से चार्ज किया। 

जरूरी टिप्स- EV को तब चार्ज पर लगा देना चाहिए जब बैटरी 15% बचती है, इस समय इसे पूरी तरह चार्ज होने के लिए सिर्फ 8 घंटे ही लगते  है।

वह कहते हैं, “अगर आप 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं, तो आपको 200-220 किमी की रेंज मिलती है। अगर आपको लगता है कि, यह  कम है, तो आप 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाना शुरू कर सकते हैं और इससे आपकी बैटरी रेंज 300 किमी से ज़्यादा हो जाती है।'