सोसाइटी ने एक हार्वेस्टिंग फेसेलिटी में निवेश किया है, जिसकी लागत उन्हें 7 लाख रुपये, सौर पैनल और पवन चक्कियों की लागत 13 लाख रुपये और एक कंपोस्टिंग पिट में 1 लाख रुपये का खर्च आया।
सौर पैनलों और पवन चक्कियों के ज़रिए, वे बिजली बिल में प्रति माह 50% की कटौती करने में सफल रहे। साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के ज़रिए, वे कम से कम 2,00,000 लीटर पानी बचाते हैं।