गर्मियों में तरबूज़ के छिल्कों से बनी खाद देती है पौधों को ठंडक, जानिए कैसे करें इसे इस्तेमाल।
वैसे तो तक़रीबन सभी सब्जियों और फलों के छिल्कों में कुछ न कुछ पोषक तत्व होते ही हैं।
लेकिन मौसम के हिसाब से मिलने वाली सब्जियों और फलों के लिए छिल्कों का उपयोग पौधों के विकास के लिए बेहद अच्छा होता है।
अभी गर्मियों में हम तरबूज के ढेर सारे छिल्के फेंक देते हैं, जबकि इसमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट के साथ कई और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं।
आइए जानें, कैसे बनाएं तरबूज के छिल्कों से खाद?
सबसे पहले आप छिल्कों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
1
फिर इसे किसी प्लास्टिक की बाल्टी में डालें। तरबूज के छिल्कों से दोगुना पानी आप इस बाल्टी में भरे।
2
सामान्य नल का पानी ही इस्तेमाल करें।
3
अब इस बाल्टी को ढककर किसी छाया वाली जगह में रख दें।
4
इसे हर दिन ढक्कन हटाकर एक बार मिला लें।
5
गर्मियों में तक़रीबन तीन दिन में ही आपका यह लिक्विड फ़र्टिलाइज़र बनकर तैयार हो जाएगा।
6
अब इसे छान कर पानी अलग कर दें और अब इस फ़र्टिलाइज़र को सीधा पौधों में डाल सकते हैं
या 1:1 के अनुपात में पानी में मिलाकर भी पौधों में डाल सकते हैं।
6
बचे हुए छिल्के आप बड़े गमले में डाल सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास कम्पोस्ट बिन है, तो आप इसे उस बिन में डाल दें। इस तरह से तरबूज के छिल्कों का पूरा उपयोग हो जाएगा।