10वीं में आए सिर्फ पासिंग मार्क्स, फिर भी सटीक प्लानिंग कर आईएएस अफसर बन गए तुषार।

IAS अधिकारी तुषार सुमेरा की 10वीं क्लास की मार्कशीट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 10वीं में सुमेरा को अंग्रेजी में 100 में से 35, गणित में 36 और साइंस में 38 नंबर मिले थे।

उनके स्कूल और गांव में सबको लगता था कि तुषार कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन 10वीं की परीक्षा जैसे-तैसे पास करने के बाद, तुषार ने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया।

तुषार दलपतभाई सुमेरा ने 12वीं पास कर, आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, फिर बीएड किया और एक स्कूल टीचर के रूप में काम करने लगे।

सुमेरा को नौकरी तो मिल गई, लेकिन उनका लक्ष्य UPSC क्लियर कर IAS बनना था। खुद के लिए एक टारगेट सेट कर, तुषार उसी के मुताबिक पढ़ाई करने लगे।

अपने टारगेट के हिसाब से वह लगातार मेहनत करते रहे और साल 2012 में यूपीएससी क्लियर किया कर आखिरकार IAS अफसर बन गए।