Inside look

Inside look

Inside look

Inside look

कहानी  मोहम्मद सिराज की...

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आज दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।

लेकिन एक समय पर, आर्थिक तंगी के कारण सिराज के लिए क्रिकेट खेलना  काफी मुश्किल था।।

Cutout

सिराज ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, उस समय उनके पास न तो ढंग की बॉल थी न ही अच्छा बैट।

Curved Arrow

उनके हुनर को पिता ने बचपन में ही पहचान लिया और तभी उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने का सपना देख लिया था।   

Curved Arrow

सिराज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे, उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए वह उन्हें रोज 100 रुपये दिया करते थे।  

इन पैसों से सिराज अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते थे और  क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे।

पिता के मेहनत से कमाए उन पैसों का सिराज ने खूब मान रखा।

हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद, सिराज को पहली बार 2015 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला।   2016-17 में वह 41 विकेट के साथ हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

सिराज के इन रिकॉर्ड्स ने सिराज का आगे का रास्ता आसान कर दिया। शानदार प्रदर्शन के दम पर साल 2017 में उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला।

Curved Arrow

मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास में एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज है।

आईपीएल में इनकी गेंदबाजी ने बीसीसीआई सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया, साल 2017 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरिज में भारत के लिए डेब्यू किया।

साल 2020 में जब वह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे,  उसी दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया।  

इस मुश्किल वक़्त में उन्होंने अपने आप को बखूबी संभाला और देश के लिए मैदान पर खेलने के लिए उतरे।  

आज वह भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं।  अब वह लगातार भारत के लिए विकेट चटका कर अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे हैं। 

यहां पढ़ें,  ऐसी ही प्रेरणा से भरी कहानियां

01

02

03