शार्क टैंक इंडिया के लेटेस्ट एपिसोड में 'स्टेज' नाम के स्टार्टअप के साथ पहुचें, विनय शशांक और प्रवीण
उनका स्टार्टअप स्थानीय भाषा का OTT प्लेटफॉर्म है, जिसे वे लोकल नेटफ्लिक्स कहते हैं।
Brush Stroke
शार्क टैंक इंडिया के मंच पर उन्होंने न सिर्फ तीन करोड़ रुपये जीते, बल्कि अपनी सफलता और साहस की कहानी से सभी का दिल भी जीत लिया।
दरअसल, कुछ साल पहले अपनी एक कंपनी के रातों-रात बंद हो जाने के बाद उन्हें एक गहरा सदमा लगा था।
लेकिन, मुश्किल हालातों से लड़ते हुए उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि एक साल के बाद ही STAGE नाम से एक नई कंपनी शुरू की।
यह एक कंटेंट बेस्ड कंपनी है, जिसने 1000 से ज़्यादा स्थानीय कलाकारों को काम दिया है।
Brush Stroke
यह स्टार्टअप हरियाणा और राजस्थान की लोकल भाषा में फिल्म्स और शो बना रहा है, जिसे 1 लाख 30 हजार लोग सब्सक्रिप्शन के ज़रिए देख रहे हैं।
Brush Stroke
आने वाले समय में वे 20 और भाषाओं के साथ काम करने वाले हैं।
Brush Stroke
यह भी देखेंः
दो दोस्त दार्जिलिंग चाय का स्वाद लेकर पहुंचे शार्क टैंक, 30 लाख के साथ जीता करोड़ों दिल भी