क्या आपको याद हैं आइस पॉप्सिकल्स, जिसे स्कूल के दिनों में हम बड़े चाव से खाया करते थे?

रवि काबरा और अनुजा काबरा की जुबान पर भी पॉप्सिकल्स का स्वाद और दिल में उनसे जुड़ी कुछ खास यादें थीं।

उन यादों और स्वाद को फिर से लोगों तक पहुंचाने के लिए दोनों ने मिलकर  'स्किप्पी आइस पॉप्स' के नाम से स्टार्टअप शुरू किया।'

लेकिन लॉकडाउन में साल भर कंपनी बंद रही, जिससे रवि और अनुजा को 11 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

पिछले महीने स्किप्पी आइस पॉप्स ने शार्क टैंक इंडिया शो में हिस्सा लिया और इतिहास रच दिया।

रवि काबरा और अनुजा काबरा, शो के सभी निवेशकों से निवेश हासिल करने वाले पहले ब्रांड बने।

उन्हें वहां से एक करोड़ रुपये का फंड मिला है।