राशन की दुकान हो या आटे की चक्की, शार्क टैंक इंडिया का मंच छोटे से छोटे बिज़नेस के लिए सुनहरे मौके से कम नहीं।

Lined Circle
Lined Circle

लेटेस्ट एपिसोड में शर्मा जी का आटा लेकर आईं एक माँ की कहानी इस बात की गवाह है।

शार्क टैंक में पुणे की संगीता शर्मा अपने छोटे से बिज़नेस के साथ पहुंची थीं।

संगीता, 'शर्मा जी का आटा' नाम से अपना बिज़नेस चलाती हैं।  

एक समय पर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए, उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी।

उनका मकसद था कि लोगों को बिना मिलावट वाला चक्की का आटा खिलाया जाए।

आटा तैयार करने से लेकर डिलीवरी तक के सारे काम वह खुद किया करती थीं।  

इस बिज़नेस में उनके दोनों बेटे और पति उनका साथ देते हैं।

उनकी इस छोटी से पहल को लोगों ने खूब पसंद किया। आज वह 40 तरह के अलग-अलग आटे बेच रहे हैं।  

उनकी कहानी को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर भी खूब सराहना मिली।  

उन्हें यहां एक नहीं बल्कि तीन शार्क्स से ऑफर्स मिले।

आखिरकार उन्होंने, अनुपम मित्तल से 20 प्रतिशत इक्विटी के बदले 40 लाख रुपये की फंडिग हासिल की

और इस तरह एक माँ के प्रयासों की कहानी पूरे देश तक पहुंच गई।

पढ़ें और कहानियां यहां