राखी हो या दिवाली, तोहफे अगर इको फ्रेंडली और हैंडमेड हों तो इसका मज़ा दुगुना हो जाता है।
इसी कमाल के आईडिया को बिज़नेस में बदलकर नितिन आज 200 ज़रूरतमंद महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं
दुनियाभर के लिए ईको-फ्रेंडलीराखी और तोहफे बनाकर जयपुर के नितिन जैन ने न सिर्फ खुद के लिए एक शानदार बिजनेस खड़ा किया बल्कि 200 जरूरतमंद महिलाओं कोरोजगार भी दिया है।
बचपन से ही Creative रहेनितिन ने एनीमेशन और डिजाइनिंगकी पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट्स डिज़ाइन करने का काम शुरू किया।
लेकिन यहां उन्हें अपनीक्रिएटिविटी दिखाने कामौका कम ही मिल पाता था।
ऐसे में उन्होंने देश केअलग-अलग त्योहारों के लिएईको-फ्रेंडली तोहफे बनाना शुरू कियाऔर जल्द ही लॉन्च की अपनी कंपनी‘Indigifts’
Indigifts के कई इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स में से एक है ‘सीड राखी’
नितिन गांव की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के साथ मिलकर 100%बायोडिग्रेडेबल राखियां तैयार करते हैं। जिसमें ऑर्गनिक कॉटन और प्राकृतिक डाई का उपयोग किया जाता है।
आज उनके बनाएप्रोडक्ट्स दुनियाभर के लोगों कोसस्टेनेबल तोहफों का एकविकल्प देने का काम कर रहे हैं।
साथ ही इस पहल से करीब
200 ज़रूरतमंद महिलाओं को
रोज़गार भी मिला है।