महंगाई के इस दौर में जानिए खर्च करने के कुछ स्मार्ट टिप्स, जिनसे बढ़ेगी आपकी बचत-

1. ज़रूरत, खर्च और इन्वेस्टमेंट को करें बैलेंस

फाइनैंस को बैलेंस करना भी बहुत ज़रूरी है। इससे आपको अपनी मनचाही ज़िंदगी जीने का मौका मिलेगा, लेकिन इसी के साथ कुछ पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी।

इसलिए, लाइफस्टाइल और मनोरंजन पर अपनी समझदारी के साथ खर्च करने के लिए एक मंथली और इयरली बजट बनाएं।

मान लीजिए, आपके फिक्स्ड खर्च 50% हैं और आपको 20% सेव करना है, इसलिए आपके अन्य खर्च 30% से ज़्यादा नहीं होने चाहिए।

2. शॉर्ट टर्म फाइनेंस सेट करें

आप अपना शॉर्ट टर्म फाइनेंस गोल सेट कर लें। ऐसे में जब भी आप खर्च करेंगे आपको यह बात याद रहेगी कि आपको किस लिए सेविंग करनी है।

आपने पहले से ही कुछ सपने देख रखे होंगे जैसे एक घर खरीदना, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना, या एक आरामदायक रिटायरमेंट; उनके लिए सेव करें।

3. बंद लोन की EMI को जारी रखें

अगर आपने अपने किसी लोन को क्लियर कर दिया है, तो भी उसकी EMI को बंद न करें। आपको यह EMI अब अपने लेंडर को देने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि इसे अपने आपको देना जारी रख सकते हैं।

आप उस EMI का पैसा अब एक SIP के ज़रिए म्यूचुअल फंड में या एक रेकरिंग डिपॉजिट में इंवेस्ट कर सकते हैं।

4. सेविंग्स के लिए एक साइड इनकम करें

अगर अपनी मौजूदा इनकम में से सेविंग करने में परेशानी हो रही है, तो आपको एक अलग इनकम करने की कोशिश करनी चाहिए। फ्रीलैंस वर्क शुरू करें या एक पार्ट-टाइम नौकरी करने की कोशिश करें...

याद रखें कि इस एक्स्ट्रा इनकम का मुख्य उद्देश्य आपको सेविंग करने में मदद करना है। यह रकम सीधे सेविंग या निवेश में जानी चाहिए।

5. सेंसिबल ऑनलाइन शॉपिंग

ऐसी बात नहीं है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी ही नहीं चाहिए, लेकिन ज़रूरतें पूरी करना और फिज़ूलखर्ची का फ़र्क आप भी समझते होंगे।

हर हफ़्ते अपनी ज़रूरतों की लिस्ट बनाएं, और उसी पर टिके रहें।

6. कैश का करें इस्तेमाल

अगर आप डिजिटल ऑनलाइन  ट्रांजेक्शन के अलावा अपने खर्च के लिए कैश का इस्तेमाल करेगें, तो आप हर महीने काफ़ी ज़्यादा पैसे बचा सकते हैं।

ऑनलाइन जब हम पैसे ख़र्च करते हैं, तो हमें समझ नहीं आता है और जानें अनजाने ज़्यादा ख़र्च करते हैं। कैश में यह फ़ायदा होता है कि आप अपने एक्सपेंस पर रोक लगा सकते हैं।

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से सेविंग्स कर सकते हैं। हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाया हुआ पैसा आपको आगे जाकर काम आएंगा।