“यहां हर कोई मुझे जानता है और लोग मुझे 'राजा' कहते हैं। जब भी कोई इमरजेंसी होती है, तो लोग फ़ोन या फेसबुक पर मुझसे संपर्क करते हैं।”

सौमित्र मंडल, पश्चिम बंगाल के सुदूर द्वीप में रहनेवाले लोगों के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं। 

डायबिटिक होने के बावजूद, वह कोविड संक्रमितों के लिए दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाते हैं।

साइकिल पर भारी-भरकम सिलेंडर लेकर चलने वाले सौमित्र, गांव के ही एक स्कूल में टीचर थे।

बिमार लोगों की मदद करने के साथ-साथ, वह गांव के बच्चों को फ्री में पढ़ाते भी हैं।

“जब मेरी नौकरी चली गई, तो मैं थोड़ा निराश जरूर हुआ, लेकिन मैंने बच्चों को फ्री ट्यूशन देना जारी रखा।”

अब सौमित्र को एक नौकरी की तलाश है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें।