मैक्रैम बिज़नेस से गुरुग्राम की सनप्रीत कौर आज घर बैठे लाखों रुपये कमा रही हैं। 

एक समय पर, इसी कला ने डिप्रेशन से निकलने में भी उनकी मदद की थी।

2016 में, गुरुग्राम की सनप्रीत कौर जब प्रेग्नेंट हुईं, तब उन्हें घर पर रहने और नौकरी करने के बीच किसी एक को चुनना था।  

उन्होंने  अपनी नौ साल की नौकरी छोड़कर अपने बच्चे का ध्यान रखने का फैसला किया। 

हालांकि बच्चे के कारण उनका घर खुशियों से भर गया था, लेकिन कुछ समय के बाद वह अपने काम और नौकरी को याद करने लगीं।

उस दौरान अपनी ख़ुशी के लिए उन्होंने मैक्रैम आर्ट सीखा और कुछ-कुछ चीजे़ं बनाना शुरू किया। 

आज सनप्रीत तरह-तरह के  आर्ट पीस बनाती हैं और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @atinytwisted के ज़रिए बेचती हैं।

सनप्रीत के लिए एक समय ऐसा भी था, जब वह काफी मायूस सी रहती थीं। उन्हें अपने बेटे के साथ खेलना भी पंसद नहीं आता था। 

हर कोई उन्हें काम को भूलकर बच्चे पर ध्यान देने की सलाह देता, लेकिन वह जानती थीं कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है।  

ऐसे में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब वह अपने नए घर में शिफ्ट हुईं और उन्होंने अपना घर सजाना शुरू किया।  

उन्होंने इंटरनेट पर देखकर मैक्रैम की कई चीजें बनाईं थीं, जो उनके दोस्तों को बहुत पसंद आईं।  

उनकी दोस्त ने ही उन्हें पहला ऑर्डर भी दिया था। 

सोशल मीडिया पर उनके बनाए प्रोडक्ट्स लोगों को खूब पसंद आने लगे। अब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी उनके ग्राहकों में से एक  हैं ।  

उन्होंने पिछले दो सालों में,  इस बिज़नेस से 56 लाख का मुनाफा कमाया है।

डॉक्टर से बनीं आर्टिस्ट! शौक में शुरू किए मंडला आर्ट को बनाया बिज़नेस, जानें कितनी है कमाई

यह भी पढ़ें