अपनी लिस्ट में शामिल करें  ऋषिकेश के आसपास बसी घूमने की ये  बेहतरीन जगहें

लैंसडाउन

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन शानदार ओक के पेड़ों से घिरा हुआ है।

लैंसडाउन चाहे आप गर्मी में चले जाएं या फिर सर्दियों में, हर समय ये जगह घूमने लायक रहती है। यहां देखने के लिए ज्वालपदेवी और दुर्गादेवी मंदिर है, साथ ही पास में नेशनल पार्क हैं जहां जाकर आप जंगल सफारी आसानी से कर सकते हैं।

रानीखेत

ऑफबीट होने की वजह से यहां भी काफी शांति देखने को मिलती है। ऋषिकेश से रानीखेत की दूरी करीबन 7 घंटे दूर है।

परिवार के साथ घूमने के लिए या दोस्तों के साथ वीकेंड का मजा लेने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। यहां घूमने के लिए चौबटिया बाग, रानी झील, सन सेट पॉइंट, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय जा सकते है। 

कनाताल

यह एक ऐसी जगह जहां आप कुछ दिनों के लिए हिमालय के बीच शांति से समय बिता सकते हैं; आसपास की अद्भुत वादियों का मजा ले सकते हैं। ऋषिकेश से कनाताल की दूरी करीबन ढाई घंटे है।

खूबसूरत टिहरी झील 'कनाताल' का एक दर्शनीय स्थल है। इको-पार्क और कोडिया फ़ॉरेस्ट जैसी जगहें ऐसी जगहें हैं जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं

चोपटा

तुंगनाथ मंदिर, देवरिया झील, ओंकारेश्वर मंदिर और कार्णिक स्वामी मंदिर जैसे स्थान चोपटा के कुछ प्रसिद्ध आकर्षणों में आते हैं। ऋषिकेश से चोपटा की दूरी करीबन 5 घंटे है।

चोपटा एक खूबसूरत गांव है, जिसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। यह अपने मंदिरों और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है। चोपटा एडवेंचर प्रेमियों के बीच भी काफी फेमस है, यहां आप स्कीइंग कर सकते हैं।

गुमखल

गुमखल लैंसडाउन और कोटद्वार के पास स्थित एक छोटा सा गांव है। इस क्षेत्र के चारों ओर सुंदर हरे-भरे घने जंगल हैं। ऋषिकेश से गुमखल की दूरी 3 से 4 घंटे है।

गुमखल में कई जगह हैं जहां से आप सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं।ऑफबीट प्लेस के रूप में फेमस यह हिल स्टेशन ऋषिकेश के नज़दीक घूमने के लिहाज़ से बढ़िया है।