Floral Separator

अब स्कूटर पर घूमिए बिना लाइसेंस..

मार्केट में अब सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे लुक और तगड़े फीचर्स के साथ आने लगे हैं। हाल ही में इसी तरह की नई ई-बाइक Buddie 25 लॉन्च हुई है, जिसे Revamp Moto ने तैयार किया है।

महाराष्ट्र के नाशिक शहर की यह कंपनी, पहले भी अपने ई-स्कूटर्स लॉन्च कर चुकी है। इसके फाउंडर्स जयेश टोपे, प्रितेश महाजन और पुष्कराज सालुंके को आपने शार्क टैंक सीज़न 1 में भी देखा होगा।

Floral Separator

इनकी लेटेस्ट Buddie 25 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66,999 रुपये है और यह कंपनी की वेबसाइट से मात्र 999 रुपये में बुक की जा सकती है।

Floral Separator

रिवैम्प मोटो ने बडी 25 के साथ 48 वोल्ट 25 एएच लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किमी तक माइलेज देती है।

इसकी स्पीड 25 किमी/घंटा तक है, ऐसे में इसे चलाने के लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत नहीं होगी।

1 घंटे 45 मिनट में इस ई-बाइक का बैटरी पैक 80% तक चार्ज हो जाता है और यह 120 किग्रा तक वज़न उठा सकती है।

कंपनी इस बाइक के साथ कई स्वैपेबल अटैचमेंट्स भी दे रही है, जिनमें चाइल्ड सीट, सैडल स्टे, सैडल बैग्स, इंसुलेटेड बॉक्स, कैरियर के अलावा, बेस प्लेट और बेस रैक भी शामिल हैं।

यह स्कूटर कम्फर्टेबल और दिखने में काफ़ी आकर्षक भी है, जिसका स्टाइल और डिज़ाइन युवा ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया गया है।