Red Section Separator
क्या आप जानते हैं भारत के लीनिंग टेम्पल के बारे में?
क्या आप जानते हैं भारत के लीनिंग टेम्पल के बारे में?
भारत में ऐसे सैकड़ों स्मारक हैं जिनका इतिहास सदियों पुराना है। ऐसा ही एक मंदिर वाराणसी में भी है।
प्राचीन रत्नेश्वर मंदिर की खासियत यह है कि यह लगभग 400 सालों से 9 डिग्री के एंगल पर झुका हुआ है।
White Line
मणिकर्णिका घाट के नीचे स्थित होने की वजह से यह मंदिर साल में 8 महीने गंगाजल से आधा डूबा रहता है।
मणिकर्णिका घाट के नीचे स्थित होने की वजह से यह मंदिर साल में 8 महीने गंगाजल से आधा डूबा रहता है।
पहले इस मंदिर की ऊंचाई ज़मीन से जहां 7 से 8 फ़ीट हुआ करती थी, वहीं अब केवल 6 फीट रह गई है।
यानी समय के साथ इसका झुकाव बढ़ता जा रहा है।
यानी समय के साथ इसका झुकाव बढ़ता जा रहा है।
इसी वजह से इसकी तुलना यूनेस्को की विश्व धरोहर में शुमार इटली में स्थित 'लीनिंग टॉवर ऑफ़ पिज़ा' से की जाती है।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पिज़ा की मीनार केवल 4 डिग्री तक झुकी हुई है। रत्नेश्वर मंदिर की ऊंचाई भी पीज़ा से 20 मीटर ज़्यादा है।
इस मंदिर में अद्भुत शिल्प कारीगरी की गई है। कलात्मक रूप से यह बेहद आलीशान है।
इस मंदिर में अद्भुत शिल्प कारीगरी की गई है। कलात्मक रूप से यह बेहद आलीशान है।
इसके ऊपर एक ही आकृति के छोटे-छोटे कई शिखर बने हुए हैं। मंदिर के मंडप पर बना गोल गुंबद गुजरात की वास्तुकला से मेल खाता है।
Cream Section Separator
यह भी देखें
6 महान आविष्कार, जिन्हें हम समझते थे विदेशी
6 महान आविष्कार, जिन्हें हम समझते थे विदेशी