चेतन सुरंजी बारिश के पानी से बोरवेल रिचार्ज करते हैं जिससे सालभर पड़ोसियों को भी नहीं होती पानी की किल्लत।

आप भी कर सकते हैं ऐसा

चलिए जानें बारिश का पानी बचाने के सस्ते और आसान तरीके 

Cloud Banner

हमारे घरों में जो छत का पाइपनीचे आता है इसका कनेक्शन आमतौर पर  गटर से होता है।  तो इससे बारिश का पानी वाटर में चला जाता है।   इस पाइप को Pipes नीचे के भाग में एक डाइवर्टर लगाकर आप इसे मिट्टी में छोड़ सकते हैं।  

Cloud Banner

दूसरा तरीका यह है कि जो हमारे गार्डन्स हैं वहां पर बारिश के कुछ दिन पहले हम कुछ गड्ढे खोद लें।  और बारिश के पानी को इस गड्ढे में जाने दें। इससे क्या होगा जो बारिश का पानी गड्ढों में जाकर Groundwater को रिचार्ज करेगा।

Cloud Banner

तीसरा तरीका यह है कि हमारे गार्डन में जो Pathways होते हैं, Normally ये सीमेंट या टाइल्स या ग्रेनाइट मार्बल का होता है। उसके बजाय हम Drainage cells Use कर सकते हैं।

Cloud Banner

इसके अलावा आपके घर में जो AC से पानी निकलता है  इसको भी आप Rain water Line से जोड़ कर सकते हो।