अंधेरी रात, 19 साल का एक युवा और आर्मी में भर्ती के लिए सड़क पर दौड़ लगाता उसका जज़्बा

यह कहानी है उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के रहनेवाले प्रदीप मेहरा की

वीडियो हुआ वायरल

नोएडा की सड़क पर देर रात दौड़ लगाने वाले 19 साल के प्रदीप मेहरा अब सोशल मीडिया ‘सनसनी’ बन चुके हैं

12:00AM

रात 12 बजे दौड़ लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोग प्रदीप मेहरा की मदद के लिए आगे आए हैं।

“उसका जोश  काबिल-ए-तारीफ है और उसकी योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास कराने में मदद के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता से बातचीत की है।"

White Line
White Line

“प्रदीप मेहरा आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी लड़का है। पता चला कि प्रदीप की माँ अस्वस्थ हैं। ये पता चलने के बाद मैंने उनकी माँ के इलाज की जिम्मेदारी लेने का फैसला किया है।”

यह वाकई प्रेरणादायक है और फैक्ट यह है कि प्रदीप इतने आत्मनिर्भर हैं कि उन्होंने कार में बैठने से भी इनकार कर दिया। उन्हें किसी मदद की जरूरत नहीं है।"

खुद  पैरालंपिक पदक विजेता रह चुके  गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने  प्रदीप और उनके बड़े भाई से मुलाकात की। उन्होंने प्रदीप को करियर से लेकर माँ के इलाज में मदद का आश्वासन दिया

प्रदीप की कहानी वायरल होने के बाद बहुत सारे इन्सिट्यूट और कॉलेज, उन्हें फ्री एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। DM ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए और उनकी करियर काउंसलिंग भी करवाएंगे।

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी के एक 2.20 मिनट के वीडियो से करोड़ो लोग प्रदीप की कहानी से रू-ब-रू हुए।

प्रदीप ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 के McDonald's में काम करते हैं।  सुबह 8 बजे काम पर जाने से पहले उन्हें खाना भी बनाना होता है, इसलिए सुबह दौड़ने का समय नहीं मिलता है।

देर रात को शिफ्ट पूरी होने के बाद, घर जाते वक़्त वह नोएडा सेक्टर 16 से बरोला तक करीब 10 किमी दौड़ते हैं।

प्रदीप मेहरा के इस हौसले और जज़्बे को हम सबका सलाम!