एडवेंचर ट्रिप पर जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

01

ज़रूरी दवाएं साथ रखेंः

एडवेंचर ट्रिप पर निकलते समय कुछ ज़रूरी दवाएं साथ लेकर जाएं। ट्रिप पर जाने से पहले चेकअप करा लें, ताकि सफर के दौरान आपको दिक्कत न हो। 

02

प्लानिंग करें

एडवेंचर ट्रिप हो या कोई भी ट्रिप, हमेशा प्लान करें। जहां जा रहे हैं, उसके बारे में अच्छे से जान लें। लोकल पुलिस और एंबुलेंस का नंबर, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी हमेशा साथ रखें।

03

मौसम का ध्यान रखेंः

जहां जा रहे हैं, वहां के मौसम के बारे में जान लें। कई जगहों पर मौसम कभी भी बदल जाता है, तो इसके लिए पहले से तैयार रहें।

04

बताकर जाएं

किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले, अपने परिवार को बताकर ही जाएं कि आप कहां जा रहे हैं और कैसे जा रहे हैं!

05

गाइड करें

अक्सर लोग एडवेंचर ट्रिप पर अकेले जाना पसंद करते हैं। इसलिए कहीं भी घूमने से जाएं, तो गाइड की मदद ज़रूर लें।