क्या आप अपने शहर के प्रदूषण से कहीं दूर छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के इन पांच शहरों में जा सकते हैं, जहाँ का एयर क्वालिटी इंडेक्स है सबसे अच्छा।

Lined Circle
Lined Circle

एयर क्वालिटी इंडेक्स के हिसाब से पता चलता है कि आपके शहर की हवा शुद्ध है या नहीं।  

 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा,  51 और 100 को संतोषजनक,  101 और 200 को मॉडरेट,  201 और 300 को खराब,  301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।

चलिए जानें, कहाँ जाकर आपको मिलेगी शुद्ध हवा।

1. बेलगाम

कर्नाटक के बेलगाम शहर का मौजूदा AQI 38 है यानी हवा शुद्ध है।

2.शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग जितनी सुन्दर है, उतनी ही ताज़ा है वहां की हवा भी।  इसका AQI 41 है।

3. चिकमंगलूर

कर्नाटक के इस सुन्दर शहर में आपको ताज़ी हवा मिलेगी, क्योंकि इसका AQI 50 है।

4. मेड़ता

  राजस्थान के इस शहर में आप मीराबाई का स्मारक घूमने जा सकते हैं, यहाँ का AQI 24 है, यानी हवा काफी शुद्ध है।

5. डिब्रूगढ़

असम के इस खूबसूरत वादियों वाले शहर में, AQI 50 के साथ, ताज़ा हवा का मज़ा भी लिया जा सकता है।

हर दिन इन शहरों का AQI घटता-बढ़ता रहता है। तो अपना प्लान बनाने से पहले ज़रूर अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन का एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक कर लें।