'फिजिक्स वाला' की दमदार और प्रेरणादायक कहानी

Books

अलख पांडे की एडटेक फर्म 'फिजिक्स वाला' ने हाल ही में फंडिंग के ज़रिए 100 मिलियन डॉलर जुटाकर यूनिकॉर्न बनने तक का सफर पूरा किया है।

1.1 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाली इस कंपनी की शुरूआत 2014 में एक यूट्यूब चैनल की तरह हुई थी।

HBTI कानपुर से BTech करने के बाद अलख पांडे ने उसी संस्थान में पढ़ाना शुरू किया और लेक्चर का वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे।

फिजिक्स वाला स्टूडेंट्स को IIT (Indian Institute of Technology) और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं।

प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। उनके यूट्यूब पर 9.39 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

सफलता का यह सफ़र उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था, एक गरीब परिवार में जन्में अलख पांडेय ने जीवन में काफ़ी कठिनाइयां देखी हैं।

उनके पिता को परिवार चलाने के लिए अपना घर बेचना पड़ा था और 8वीं क्लास से ही अलख ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया।

उन्हें टीचिंग में पहले से ही इंटरेस्ट था और फिर बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते टीचिंग से और लगाव हो गया। यही वजह थी की उन्होंने इसे ही आगे चलकर अपना करियर बना लिया।

हालांकि इसे अपनी कमाई का ज़रिया बनाने के बावजूद वह काफ़ी कम फ़ीस में बच्चों को पढ़ाते थे। ऑनलाइन टीचिंग के बढ़ते चलन ने अलख को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सस्ते और अच्छे कोचिंग पैकेज देने के लिए बड़ी-बड़ी एडटेक कंपनियों के करोड़ों के जॉब ऑफर्स को भी रिजेक्ट कर दिया।

'फिजिक्स वाला' आज 6 मिलियन से ज़्यादा स्टूडेंट्स, 19,000 से ज़्यादा टीचर्स और 350 करोड़ रुपए की इनकम के साथ टॉप एजुकेशन स्टार्टअप लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है।

यह भी देखें

यह भी देखें

Raod Trip to Jaipur: रोड ट्रिप पर जा रहे हैं जयपुर, तो ये जगहें देखना न भूलें