फिजिक्स वाला स्टूडेंट्स को IIT (Indian Institute of Technology) और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं।
सफलता का यह सफ़र उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था, एक गरीब परिवार में जन्में अलख पांडेय ने जीवन में काफ़ी कठिनाइयां देखी हैं।
उन्हें टीचिंग में पहले से ही इंटरेस्ट था और फिर बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते टीचिंग से और लगाव हो गया। यही वजह थी की उन्होंने इसे ही आगे चलकर अपना करियर बना लिया।
उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सस्ते और अच्छे कोचिंग पैकेज देने के लिए बड़ी-बड़ी एडटेक कंपनियों के करोड़ों के जॉब ऑफर्स को भी रिजेक्ट कर दिया।