बन रहा है रोड ट्रिप का प्लान, तो गाड़ी उठाइए और निकल पड़िए उत्तर भारत के इन खूबसूरत रास्तों पर..

चंडीगढ़ टू कसोल

प्रकृति के मनोरम और खूबसूरत नज़ारों से लदा हुआ है चंडीगढ़ टू कसोल रोड ट्रिप। यह रास्ता बाइकर्स के बीच भी काफ़ी फेमस है।

चंडीगढ़ से कसोल के बीच की दूरी लगभग 273 किलोमीटर की है, जहाँ आप फैमिली के साथ कार से रोड ट्रिप को एन्जॉय करते हुए जा सकते हैं।

दिल्ली टू स्पीति वैली

दिल्ली से स्पीति घाटी, भारत की सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप में से एक है। यह खतरों के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है, जहां हर साल लाखों बाइकर्स घूमने निकलते हैं।

दिल्ली से स्पीति वैली के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है। इस सफ़र में आप एक से एक बेहतरीन लैंडस्केप देख सकते हैं।

कुल्लू टू रोहतांग पास

कुल्लू से रोहतांग दर्रे तक पहुंचने के लिए बर्फ से ढके पहाड़ों और प्रकृति की सुंदरता के नज़ारों के बीच यहां के लिए एक बार ज़रूर रोड ट्रिप करें।

इन दोनों जगहों के बीच की दूरी लगभग 100 किमी है और इसे तय करने में आपको लगभग 4 घंटे का समय लगेगा। एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह बहुत कमाल है।

दिल्ली टू आगरा और जयपुर

ऐतिहासिक रूप से समृद्ध इन दोनों ही शहरों में रोड ट्रिप के ज़रिए पहुंचना किसी रोमांचक एडवेंचर से कम नहीं। इस ट्रिप में सिर्फ बाइक से ही नहीं, बल्कि कार से भी जा सकते हैं।

चंडीगढ़ टू डलहौजी

चंडीगढ़ से डलहौजी की यात्रा करते समय सबसे लुभावने नज़ारों को देखने के लिए तैयार हो जाइए!

शिमला टू बीर बिलिंग

अगर आप हिमाचल प्रदेश में कहीं शांत सड़क यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो शिमला से बीर बिलिंग आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।

यह रास्ता ज़्यादा भीड़भाड़ वाला नहीं है और यहाँ का बेहतरीन मौसम आपकी रोड ट्रिप को यादगार बना देगा। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो एक बार इस रोड ट्रिप पर ज़रूर जाएं।

दिल्ली टू लेह

सुंदर दृश्यों और रोमांच से भरपूर यह ट्रिप, इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से एक है। दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है और इस बीच NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना पड़ता है।