एक छात्र कैसे बना सफल किसान..?

कोटा, राजस्थान के 21 वर्षीय यशराज साहू ने अपने दोस्त राहुल मीणा की मदद से एक कमाल करके दिखाया है!

उन्होंने मिट्टी का इस्तेमाल किए बिना, हैंगिंग बैग के ज़रिए ऑयस्टर मशरूम की खेती से शानदार मुनाफ़ा कमा लिया..

Green Leaf

..वो भी मात्र 45 से 60 दिनों में और बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए!

अब वे MSVO Agro Steps Pvt Ltd. नाम से खुद की कंपनी शुरू कर लोगों से मशरूम ख़रीद भी रहे हैं,

वह भी मार्केट प्राइस से ज़्यादा दाम पर। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मशरूम की खेती से जोड़ा जा सके।

उन्होंने 625 वर्ग फ़ीट के खाली पड़े प्लॉट में मशरूम की खेती के लिए बांस, ग्रीन नेट, काली पॉलीथिन वग़ैरह से स्ट्रक्चर तैयार करने तक का सारा काम खुद ही किया।

यशराज ने स्कूलिंग के दौरान ही मशरूम के बिज़नेस में अपना भविष्य तय कर लिया था। आज वह बीएससी एग्रीकल्चर लास्ट ईयर के छात्र हैं।

Green Leaf

यश 45-60 दिन की मशरूम खेती से, 80,000 से 1 लाख रुपये तक कमा रहे हैं।