देश के प्रधानमंत्री ने ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर स्कीम’ का शुरुआत की।

इसका मकसद, देश भर के  किसानों और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाना है।

इस योजना के तहत, सभी तरह के उर्वरक, चाहे वह डीएपी, एनपीके या यूरिया हो, 'भारत' ब्रांड नाम के तहत बेचे जाएंगें। 

इससे देश भर में उर्वरक ब्रांडों का मानकीकरण होगा, भले ही इसे बनाने वाली कंपनी कोई भी हो।

इस स्कीम के ज़रिए, फ़र्टिलाइज़र की बोरियों पर भारत ब्रांड का लोगो होने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि केंद्रीय सब्सिडी वाली खाद है और किसान, ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। 

इस योजना के क्या हैं फायदे?

– एक राष्ट्र एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को रबी और खरीफ सीजन में सब्सिडी वाली खाद आसानी से मिल सकेगी।

Arrow

– बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियां, चाहे वह प्राइवेट हों या सार्वजनिक, खाद-उर्वरक एक ही दाम पर बेचेंगीं, जिससे किसानों को इनकी खरीद में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक राष्ट्र, एक उर्वरक

One Nation One Fertilizer Yojana से किसानों को कम कीमत पर खेती के लिए खाद व उर्वरक प्राप्त हो सकेंगे।