एक विवाह ऐसा भी! कोर्ट में की शादी, बचे हुए पैसों से 20 बच्चों को करेंगे शिक्षित

भारतीय डाक सेवा अधिकारी शिवम् त्यागी और भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी आर्या आर नायर ने बेहद सादगी से शादी की और एक कमाल की शपथ भी ली।

दोनों, केरल के कोट्टायम जिले के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंधे, साथ ही उन्होंने अनाथालय के 20 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की शपथ ली।

"यह फैसला आसान नहीं था। हमारे रिश्तेदार और दोस्त शादी के दिन का इंतजार कर रहे थे। वे सभी 2-3 दिनों  के फंक्शन के लिए तैयार थे, क्योंकि केरल में यही चलन है।”- आर्या, 2021 बैच की IRS अधिकारी               

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट आर्या फिलहाल ट्रेनिंग पर हैं। “युवाओं को शादी में फिज़ूल खर्च करने से बचना चाहिए। उन्हें समाज के दबावों का साहस से सामना करना चाहिए।”- आर्या

दिल्ली के रहने वाले शिवम् त्यागी 2020 बैच के अधिकारी हैं। “सरल शादी का आइडिया आर्या का था। यह मेरे रिश्तेदारों के लिए सदमे से कम नहीं था, क्योंकि वह उत्सव की उम्मीद कर रहे थे।”- शिवम्