भारतीय डाक सेवा अधिकारी शिवम् त्यागी और भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी आर्या आर नायर ने बेहद सादगी से शादी की और एक कमाल की शपथ भी ली।
दिल्ली के रहने वाले शिवम् त्यागी 2020 बैच के अधिकारी हैं। “सरल शादी का आइडिया आर्या का था। यह मेरे रिश्तेदारों के लिए सदमे से कम नहीं था, क्योंकि वह उत्सव की उम्मीद कर रहे थे।”- शिवम्