सिक्किम की ऑफबीट जगहों में से एक है 'ही-बर्मियोक', जानें इससे जुड़ी 5 अनोखी बातें

ही-बार्मियोक, पश्चिम सिक्किम का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

पहाड़ों पर बसे इस गांव से माउंट कंचनजंगा, माउंट कोकतांग, माउंट काबरू जैसी हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का सुंदर नज़ारा दिखता है।

असल में ही-बार्मियोक, दो अलग-अलग गांव हैं।  जो पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा से तीन नदियों और दक्षिण में एक रिज़र्व फॉरेस्ट से घिरे हुए हैं।  

 यह जगह 60 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों का घर भी है।

चलिए जानें यहां और क्या-क्या है देखने को।

 यह गांव अपने सालाना टूरिस्ट फेस्टिवल के लिए मशहूर है, जो हर साल मई के महीने में आयोजित होता है।

1

सिरिजंगा केव्स 

2

मनखिम मंदिर

3

ही खोला वॉटर गार्डन 

4

डेंटम घाटी 

5