भारत की 9 जगहें, जहां देख सकते हैं सबसे खूबसूरत सूर्यास्त

1.  सनसेट पॉइंट,  कन्याकुमारी

सनसेट देखने के लिए शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने यह नाम न सुना हो। यहां शाम के समय पीले और हल्के गुलाबी रंग से रंगे आसमान और पानी पर पड़ती इसकी छाया बेहद खूबसूरत दिखती है।

2.   रण ऑफ कच्छ, गुजरात

इस जगह को सूर्यास्त देखने के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां नीचे सफेद नमक और आसमान में बिखरे खूबसूरत रंग एक अलग सा सुकून देते हैं।

3.   सनसेट पॉइंट, अगुम्बे, कर्नाटक

दक्षिण का चेरापूंजी कहा जाने वाला यह छोटा सा गांव, कर्नाटक के शिमोगा में है और पश्चिमी घाट रेंज की सबसे ऊंची चोटियों में से एक के ऊपर बसा है। यहां से अरब सागर में डूबते सूरज को देखना बेहद सुखद होता है।

4.   नुब्रा वैली, जम्मू कश्मीर

यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप चाय के शौकीन हैं, तो यहां की लोकल बटर चाय के साथ इस शानदार दृश्य का लुत्फ उठा सकते हैं।

यहां अरब सागर के पानी के बीच खड़े पुराने ब्रिज के अवशेष और सन सेट के समय सुनहरे रंग में रंगा पूरा दृश्य सारी थकान दूर कर देता है।

5.     एलेप्पी बीच, केरल 

6.  ब्रह्मपुत्र नदी, डिब्रूगढ़

सूर्यास्त के समय ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर चमकता लाल, नारंगी और पीले रंग का आसमान और उसकी छाया से सुनहरे रंगों में सना पानी बेहद खूबसूरत लगता है।

7.  राधानगर बीच, अंडमान 

एशिया का बेस्ट बीच माना जाने वाला यह बीच, फेमस हैवलॉक द्वीप के पश्चिमी छोर पर है। सूर्यास्त के समय, ऐसा लगता है जैसे सूर्य, समंदर से मिलने के लिए आगे बढ़ रहा हो, एक बार देखने के बाद आप इसे हमेशा याद रखेंगे।

8.   बनारस के घाट

यहां आप गंगा घाट पर बैठकर, नदी के एक छोर पर डूबते सूरज को देखते हुए घंटों बिता सकते हैं। यहां से सूर्योदय भी बेहद खूबसूरत दिखता है।

9.    माउंट आबू, राजस्थान

नक्की झील के दक्षिणी छोर पर मौजूद, इस जगह से आपको पहली बार में ही प्यार हो जाएगा।

ये भी देखेंः

शुरू करना चाहती हैं आपना बिज़नेस? तो ये 6 स्कीम्स करेंगी आपकी मदद

6 स्टार्टअप्स, जिन्हें शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 ने दिलाई ज़बरदस्त सफलता