बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले बेंगलुरु के हृषिकेश गंगुले ने NEET UG 2022 की परीक्षा में AIR 3 हासिल किया।

Yellow Browser
Yellow Browser
Chat Box

Hey!!!

🙂

 तो चलिए जानें कैसे की उन्होंने तैयारी और तैयारी कर रहे छात्रों को क्या सलाह देना चाहेंगे।  

सफलता

का

मंत्र

Yellow Browser

"नीट यूजी 2022 के सभी 200 प्रश्न एनसीईआरटी से आए थे।"

"मैंने सभी तीन विषयों फिज़िक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान के लिए पूरी तरह से NCERT की किताबों से तैयारी शुरू कर दी।"

शुरुआत में वह बायोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे, लेकिन नीट 2021 के पेपर को स्कैन करने के बाद, उन्होंने तीनों विषयों पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

"मैंने सुनिश्चित किया कि NCERT की किताब में दिए गए सभी संख्यात्मक मान, डेटा पॉइंट, टेबल, ग्राफ़ और डायग्राम को अच्छे से समझू और सीखूं।"-ह्रषिकेश

Success

Yellow Browser

“मैं लगातार 2 घंटे से अधिक समय तक पढ़ने के बाद, पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाता था।"

इसलिए बेहद ज़रूरी है कि आप बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें और उस समय में अपनी पसंदीदा किताब पढ़ें या फिर म्यूज़िक सुनें।