बारिश के मौसम में आपका मन मोह लेगी इन नेशनल पार्क की खूबसूरत वाइल्डलाइफ

पेरियर नेशनल पार्क, केरल केरल के पहाड़ी इलाके में स्थित यह पार्क नेचर लवर्स के लिए जन्‍नत से कम नहीं है। यह कोच्चि शहर से कुछ दूरी पर बसा है और यहां आपको चीता, हाथी, हिरण और सांप देखने को मिलेंगे। यह पार्क हर रोज़ सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है।

तडोबा नेशनल पार्क, महाराष्‍ट्र तडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व महाराष्‍ट्र का सबसे पुराना और बड़ा नेशनल पार्क है। यहां आपको आसानी से बंगाल टाइगर घूमते नज़र आ जाएंगे। बारिश के मौसम में छुट्टी बिताने के लिए यह बेहतरीन जगह है।

रणथंबोर नेशनल पार्क, राजस्‍थान रणथंबोर नेशनल पार्क शेर और पक्षियों के लिये प्रसिद्ध है। आप यहाँ जयपुर से सीधे भी पहुंच सकते हैं। मॉनसून में भी इस पार्क के कई ज़ोन लोगों के लिए खुले रहते हैं।

हेमिश नेशनल पार्क, जम्‍मू कश्‍मीर यह पार्क दुनिया के सबसे खूबसूरत जंगल सफारी में से एक है। यह पार्क आपको हमेशा खुला मिलेगा और यहां आप स्‍नो लेपर्ड, रेड फॉक्‍स, तिब्‍बतन वुल्‍फ जैसे जंगली जानवर देख सकते हैं। यहां पार्क के पास रुकने के लिए गांव वालों के घर हैं। बारिश में मौसम में यह जगह जन्‍नत से कम नहीं!

नागरहोल नेशनल पार्क, कर्नाटक बारिश के मौसम में घूमने के लिए यह सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। इसे राजीव गांधी नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। प्राकृतिक खूबसूरती की बात की जाए तो यहाँ की हरियाली और सैकड़ो छोटे-बड़े तालाब लाजवाब हैं। यहां आपको झरने और पहाड़ियों के बीच चीते और हाथी देखने मिल सकते हैं।

देखें अगली वीडियो स्टोरी-

भारत के हर राज्य का है एक ख़ास मॉनसून डिश! जानिए कौनसे पकवान से होता है बारिश का स्वागत