Brush Stroke

देशभर में मशहूर हुई नैनीताल की यह घोड़ा लाइब्रेरी

Brush Stroke

अक्सर आपदा का सामना करने वाले पहाड़ी इलाके के बच्चे, शिक्षा से दूर न हो जाए इसलिए नैनीताल के एक युवा शुभम बधानी ने इस अनोखी लाइब्रेरी की शुरुआत की है।

Brush Stroke

12 जून से नैनीताल के जलना गांव से शुरू हुई यह पहल से आज 12 से अधिक गांव और सैकड़ों बच्चे जुड़ चुके हैं।  

Brush Stroke

घोड़ा लाइब्रेरी के ज़रिए, युवा कच्चे-पक्के रास्तों से चलकर रोजाना पहाड़ों के गांव-गांव में घूमकर बच्चों तक मुफ्त में किताबें  पहुंचा रहे हैं।  

Brush Stroke

दरअसल, तेज़ बारिश में पहाड़ों के इन गांवों की सड़क हमेशा ही जर्जर हो जाती हैं। ऐसे में बच्चे बड़ी मुश्किल से स्कूल या लाइब्रेरी तक पहुंच पाते हैं।  

Brush Stroke

बच्चों की इसी परेशानी को देखकर नैनीताल के शुभम बधानी ने अपनी संस्था संकल्प यूथ फाउंडेशन के ज़रिए घोड़ा लाइब्रेरी शुरू करने का मन बनाया।  

Brush Stroke

इस नेक काम के लिए उन्हें स्थानीय लोगों का भी भरपूर साथ मिला है।

Brush Stroke

आज यह लाइब्रेरी न सिर्फ बच्चों बल्कि गांव की महिलाओं को भी काफी मददरूप हो रही है।  

Brush Stroke

यही कारण है कि महज कुछ ही महीनों में उनकी यह पहल  पुरे उत्तराखंड में मशहूर हो गई है।

Brush Stroke

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में इन घोड़ा लाइब्रेरी की प्रशंसा  कर चुके हैं।

Brush Stroke

तो आपको कैसी लगी यह अनोखी पहल?

Brush Stroke