दिसंबर के महीने में लगभग हर हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी शुरू हो जाती है, जिसे देखने दुनियाभर से लोग आते हैं।

Flames

ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में किसी बेहतरीन हिल स्टेशन का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जो दिसंबर में घूमने के लिए हैं बेस्ट।

डॉकी, मेघालय

मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर है यह बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन।

यहां आप जफलॉन्ग जीरो पॉइंट, भारत-बांग्लादेश मैत्री स्थल, उमंगोट नदी घूमने जा सकते हैं।

कुल्लू और मनाली के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, फूलों से भरे घास के मैदान और कुछ एडवेंचरस एक्टिविटीज़ करने के लिए कुल्लू और मनाली बेहतरीन हिल स्टेशन हैं। 

कुल्लू और मनाली, हिमाचल प्रदेश

आप यहां, सोलंग वैली, रोहतांग पास, मणिकरण गुरुद्वारा, हिडिंबा देवी मंदिर और पार्वती वैली घूम सकते हैं।

बिनसर, उत्तराखंड

अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर मौजूद बिनसर, बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए फेमस है। हरे-भरे जंगल में घूमने के साथ-साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं।

चोपता, उत्तराखंड

दिसंबर के शुरुआत से ही चोपता में बर्फबारी होने लगती है और पहाड़ सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। चोपता में बर्फबारी का मज़ा उठाने के अलावा, आप ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि भी कर सकते हैं।