सर्दी का मौसम जाने से पहले ही किचन गार्डन में इन पांच सब्जियों को उगा लें।
पालक
पालक उगाना आसान है। आप 60 % मिट्टी और 40% ऑर्गेनिक खाद मिलाकर, ग्रो बैग या प्लास्टिक बाल्टी या टब में इसे उगा सकते हैं।
मूली को उगाने के लिए आप बाज़ार से या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करके बीज मंगवा सकते हैं। फिर इसे किसी बड़े कंटेनर या टब में उगा लें।
मूली
प्याज
अपने घर में आए प्याज में से छोट-छोटी प्याज निकालकर, इनको आप एक गमले में पॉटिंग मिक्स भरके थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगा दें।
शकरकंद
स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद भी आप बाज़ार से लाई शकरकंद से उगा सकते हैं।
गाजर
गाजर के बीज आकार में बिल्कुल छोटे होते हैं इसे उगाने से पहले मिट्टी को नरम कर लें।
यह भी पढ़ेः
10 गार्डनिंग हीरोज़, जिनकी बागवानी को 2022 में आपने किया सबसे ज्यादा पसंद