आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें EaS-E की क़ीमत।

मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप, PMV इलेक्ट्रिक ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे EaS-E नाम दिया है। आइए जानते हैं इसके फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में..

पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV) नाम की यह कंपनी एक बिल्कुल नया सेगमेंट, माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) लाने जा रही है।

यह गाड़ी साइज़ में काफ़ी कॉम्पैक्ट और 2 सीटर है।

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख रुपये होगी और सिंगल चार्ज में यह 160km तक चल सकती है।

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और पार्किंग असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा आदि जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Brush Stroke

यह कार भारी ट्रैफिक में भी आसानी से बिना परेशानी के ड्राइव की जा सकेगी, इसके लिए इसमें फीट-फ्री मोड दिया गया है।

Brush Stroke

PMV का दावा है कि गाड़ी की बैटरी महज़ 4 घंटे में चार्ज हो सकेगी और इसकी बैटरी लाइफ 5-8 साल होगी। कंपनी इस कार के साथ 3 kW एसी चार्जर दे रही है।

Brush Stroke

PMV EaS-E भारतीय बाज़ार में मौजूद किसी भी कार से बिल्कुल ही अलग है। इसके फ्रंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) की एक स्ट्रिप दी गई है। इसमें कंपनी ने 13 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया है।