Brush Stroke

10वीं पास इलेक्ट्रीशियन का कमाल, कई सुविधाओं वाला हॉस्पिटल बेड, बना मरीज़ों के लिए वरदान

हाल ही में मात्र 10वीं पास इलेक्ट्रीशियन प्रभाकर अल्लादि ने अपने बनाए मल्टीपर्पस बेड के लिए पेटेंट हासिल किया है। यह एक ऐसा बेड है, जो शौचालय, पुश-बैक सीट, हैंड शॉवर, वॉश बेसिन और स्टोरेज जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

आम आदमी के जीवन को आसान बनाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं,  तेलंगाना के 59 वर्षीय प्रभाकर अल्लादि।

Brush Stroke

उन्होंने एक नहीं,  लगभग 20 ऐसे आविष्कार किए हैं,  जो आम लोगों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद हैं।

प्रभाकर एसी से लेकर जनरेटर तक, हर तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने में माहिर हैं। 12 साल के थे तब से वह अपने पिता के साथ काम पर जाया करते थे।

साल 1986 में उन्होंने, एक ऑटोमेटिक जनरेटर स्टार्टर बनाया था। यह स्टार्टर बिजली जाने पर खुद ही जनरेटर को शुरू कर देता था।

Paul Sons, Art Historian  

प्रभाकर बताते हैं, “उस ज़माने में बिजली की समस्या एक आम बात थी। थिएटर में बिजली जाने पर शो रुक जाता था और जब तक कोई जनरेटर चालू न करे,  सभी को इंतज़ार करना पड़ता था। एक इंसान को तो बस जनरेटर चालू करने के लिए काम पर रखा जाता था।”

Paul Sons, Art Historian  

Brush Stroke

उन्होंने अलग-अलग हॉस्पिटल, स्कूल और कई और संस्थानों के लिए ऐसा ही ऑटोमेटिक जनरेटर स्टार्टर बनाया।

Brush Stroke

उन्होंने मेटपल्ली के एक छोटे से वर्कशॉप में फ़र्टिलाइज़र एप्लीकेटर, एग्रो मोटर टाइमर स्टार्टर, हल्दी बोइलिंग मशीन, बोरवेल पुलिंग मशीन, जंबो एयर कूलर, कमोड व्हीलचेयर सहित 20 से ज़्यादा मशीनें बनाई हैं।

Brush Stroke

एक बार जब प्रभाकर के खुद के रिश्तेदार बीमार थे और बिस्तर से उठ पाने की स्थिति में नहीं थे; तब उन्होंने एक स्टील का ऑटोमेटिक  बेड बनाकर उन्हें दिया था।

Brush Stroke

इसके बाद उन्होंने कमर्शियल तौर पर और सुविधाओं के साथ बेड बनाने का काम शुरू किया।

उन्होंने 2022 में इसे लॉन्च किया और बेचना शुरू किया। प्रभाकर इस बेड को देशभर में 26 हजार रुपये में बेच रहे हैं। अब तक उन्होंने 4000 बेड बेच भी दिए हैं।